बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

जिस निश्चित ताप पर किसी द्रव का वास्प दाब वायुमंडलीय दाब के बराबर हो जाता है उसे क्या कहते हैं

क्वथनांक

संघनन किसे कहते हैं

वास्प को ठंडा कर  द्रव बनाने की क्रिया को संघनन कहते हैं

वाष्पीकरण किसे कहते हैं

क्वथनांक से कम तापमान पर द्रव के वास्प में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को वाष्पीकरण कहते हैं

गैस के दबाव के मापन का मात्रक

  एटमॉस्फेयर

उर्ध्वपातन

द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना ठोस अवस्था से सीधे गैस और वापस ठोस में बदलने की प्रक्रिया को उर्ध्वपातन कहते हैं

संग‌लन कि प्रसुप्त उस्मा किसे कहते हैं

वायुमंडलीय दाब पर 1kg ठोस को उसके गलनांक पर द्रव में बदलने के लिए जितनी उष्मीय ऊर्जा की आवश्यकता होती है उसे संगलन की प्रसुप्त उस्मा कहते हैं

क्वथनांक

 वह तापमान जिस पर द्रव उबलने लगता है उसे क्वथनांक कहते हैं

गलनांक

जिस तापमान पर ठोस निकलकर द्रव बन जाता है उसे गलनांक कहते हैं

ठोस के तापमान को बढ़ाने पर क्या परिवर्तन होता है

 गतिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है

दाब का एस आई मात्रक

 पास्कल pa

आयतन का मात्रक

घन मीटर

भार का मात्रक

न्यूटन N

संहति का मात्रक

 किलोग्राम   kg

तापमान का एस आई मात्रक

केल्विन k

शुष्क बर्फ

ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ कहते हैं

गैसों में विसरण का एक उदाहरण

इत्र की सुगंध का हवा में फैलना

CNG का पूर्ण रूप

कंप्रेस्ड नेचुरल गैस

LPG का पूर्ण रूप

लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस

ठोस द्रव अथवा गैस में सबसे अधिक संपीडय कौन है

गैस

ठोस द्रव अथवा गैस में किस में कन्नू की अधिकतम गति होती है

गैस

एक पदार्थ का नाम बताएं जो उर्ध्वपातन करते हैं

अमोनियम क्लोराइड

जल का क्वथनांक

100°C

बर्फ का गलनांक कितना होता है

 0°C  या 273K

किस अवस्था में अणुओं की उर्जा सबसे कम होती है

  ठोस

किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है

गैस

शुष्क बर्फ का रासायनिक नाम क्या है

 ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

कौन तीव्रतर विस्तृत होता है द्रव्य अथवा गैस

गैस

गैस का नाम बताएं जिनका संपीडित रूप में अस्पतालों में आपूर्ति की जाती है

ऑक्सीजन

पदार्थ की किस अवस्था में अंतराणुक बर प्रबलतम होता है

ठोस

घनत्व

 किसी वस्तु के इकाई आयतन के द्रव्यमान को घनत्व कहते हैं

प्रसरण किसे कहते हैं

प्रसरण वह प्रक्रिया है जिसमें किसी द्रव के कण किसी अन्य द्रव्य में प्रवेश करते हैं

विसरण किसे कहते हैं

 दो भीन्न पदार्थों के कनों का स्वत: मिलना ही विसरण कहलाता है

संपीड‌्यता किसे कहते हैं

  द्रव एवं गैस यह पदार्थों के कणों के बीच काफी रिक्त स्थान होता है जिसमें हवा भरी होती है जिससे वह  दबाये जा सकते हैं। इस गुण को संपीड‌्यता  कहते हैं

गैस की परिभाषा

 वे पदार्थ जिनके आकार तथा आयतन दोनों निश्चित नहीं होते उन्हें गैस कहते हैं। जैसे ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड नाइट्रोजन अमोनिया

द्रव की परिभाषा

वे पदार्थ जिनके आकार निश्चित ना हो परंतु आयतन निश्चित हो उन्हें द्रव कहते हैं।  तेल दूध पेट्रोल पारा

ठोस की परिभाषा

 निश्चित आकार तथा आयतन वाले पदार्थों को ठोस कहते हैं। जैसे लकड़ी पत्थर लोहा

द्रव्य

 द्रव एक धर्म एक प्रकार का पदार्थ है जिसे किसी भी  भौतिक प्रक्रिया की सहायता से पदार्थ के  अन्य प्रकारों में विभक्त नहीं किया जा सकता है। जैसे चीनी एक द्रव्य है

पदार्थ की तीन अवस्थाएं

ठोस द्रव और गैस

पदार्थ की परिभाषा

 प्रत्येक वस्तु जिसमें द्रव्यमान  हो और जो स्थान गिरती हो उसे पदार्थ कहते हैं। लोहा पत्थर मिट्टी बादल तारे पौधे पशु आदि पदार्थ